Ticker

6/recent/ticker-posts

इस 5G Smartphone पर 3,000 रुपये की छूट, आप भी लें ऑफर का फायदा

 5जी स्मार्ट फोन का डिस्काउंट ऑफर 2021 :  फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल पर 2 सितम्बर से मिल रही है भारी छूट Realme x7 प्रो पर 3 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस समय Realme एक्स 7 pro के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट कार्निवल पर 19,999 पर बेचा जा रहा है। Realme x7 Pro और रियल x7 पर भी अच्छी खासी छूट दी जा रही है।


  अभी कहा जा रहे हो ग्राहक को इस डिस्काउंट के अलावा भी ग्राहक 15हजार का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते है इस सेल में कंपनी 2000 का डिस्काउंट भी दे रही है।

 Realme x7 प्रो को कंपनी ने 29,999 रुपए में लांच किया गया था जिसे की कंपनी इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 26,999 रुपए में दे रही है। साथ ही इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 3000 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।


Specification:- Realme X7 Pro me 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा रहा हैं साथ ही इस फोन में मीडिया टेक diamensity 100+5जी चिपसेट और 8जीबी रैम इसके कैमरे की बाते करे तो Realme क्वाड कैमरा प्राइमरी कैमरा 64 Megafixel और फ्रंट कैमरा 32 megafixel और साथ इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  




Post a Comment

0 Comments