Ticker

6/recent/ticker-posts

इनजेनिटी के कैमरे में कैद की गई मंगल ग्रह की पहली रंगीन तस्वीर

 मंगल ग्रह पर उड़ान भरना कोई आसान बात नहीं है क्योंकि प्रथ्वी की तुलना में इसका वायुमंडल 1% है और प्रथ्वी की तुलना में यह 5गुना तेजी से घूमता है 


        वायुमंडल के माध्यम से अपनी दूसरी सफल उड़ान के दौरान इनजेनिटी द्वारा इन तस्वीरों को तब खींचा गया जब हेलीकाप्टर सतह से 17 फिट की ऊचाई पर था नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह की पहली रंगीन तस्वीर शेयर की गई।

जब इंजेनिटी ने पहली बार 18 अप्रैल को इतिहास रचा था तब भी नासा ने इसके सफलतापूर्वक मिशन के पूर्ण होने पर खूब सहारा था और कहा था कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी दूसरी दुनिया में एयरक्राफ्ट ने कंट्रोल उड़ान भरी है इंजेनीटी ने रविवार को मंगल पर सफलापूर्वक अपनी तीसरी उड़ान पूरी की पहली दो उड़ानों के मुकाबले इस बार इंजेनिटि तीसरी उड़ान में6.6 फिट प्रति सेकेंड की उच्च रफ्तार तक पहुंचा।


Post a Comment

4 Comments