छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है सरकार के अनुसार जारी किए गए निर्देश में दुर्ग, रायपुर, राजनादगांव जैसे जिलों में कुछ छूट दी गई है जितने भी शोक व्यापार धंधे है वो रात्रि में चालू करने के निर्देश दिए है।
जरूरत की दुकानें जैसे सब्जियों ,मांस मछली, फल, दूध, अंडा, की होम डिलेवरी की जायेगे सरकारी काम काज बैंक , डाक और अन्य सेवाएं को गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समय समय चालू कि जाएगी। ज्यादातर सेवाएं पहली की तरह ऑनलाइन जारी रखी जाएगी।
1 Comments
Modi band
ReplyDelete