इस आधुनिक युग में व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। हम में से बहुत लोग तो ये सोचकर व्हाट ऐप्स के मैसेज को नहीं पढ़ते है कि अगर हम whatsapp ( व्हाट्सएप) को ओपन करते है तो दूसरा कोई हमें ऑनलाइन ना देख ले या तो कुछ लड़के लड़कियां किसी और से चैटिंग करना चाहते है और वो सिर्फ इस डर से नहीं करते कि कहीं दूसरे को पता न चल जाए ।
तो इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी धासू Whatsapp ट्रिक लेकर आए है कि जिस ट्रिक का आप प्रयोग करके आप ऑनलाइन व्हाट ऐप्स चैटिंग कर सकते है और आपको कोई ऑनलाइन भी नहीं देख पाएगा।
Whatsapp की धांसू ट्रिक
इस व्हाट्सएप ट्रिक को दो तरह से यूज करना सिखाएंगे ।
टाइप -1:- ऐसा करने के लिए जो भी मैसेज आता है उसका नोटिफिकेशन आपके फोन में ऊपर देखने को मिल जाता है उस नोटिफिकेशन के नीचे ही आपको रिप्लाई का ऑप्शन नजर आ जाता है वहां पर आप जाकर बिना व्हाट्सएप खोले हुए चैटिंग कर सकते है और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखाई दोगे।
टाइप-2:- इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन का इंटरनेट डाटा बंद करके रखना होगा और फिर आप व्हाट्सएप में जाकर उस मैसेज को खोले जिसका आपको रिप्लाई देना है और आसानी से चैट करके व्हाट्सएप को बंद कर दे और इसके बाद फोन के इंटरनेट डाटा को खोल दे जैसे ही आप डाटा खोलेंगे वैसी ही आपका मैसेज भी पहुंच जाएगा और कोई आपको ऑनलाइन भी नहीं देख पाएगा।
2 Comments
Nice truck sir ji
ReplyDeleteAise hi trick late rahiye
ReplyDelete