Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटरनेट क्या है जान लो इस इंटरनेट की दुनिया को (what is Internet , dark web)

हम में से तो ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही है अगर बात करे इंटरनेट की तो इसमें से बहुत से लोग ऐसे होगे जो इसके बारे में नहीं जानते होगे तो आज हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट क्या होता है और कितने प्रकार का होता है 

          इंटरनेट नेटवर्क का एक ऐसा जाल होता है जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते है इंटरनेट को मुख्य रूप से तीन भागो में बांटा गया है ।
  1-: Sarface Web
  2-: Deep Web
  3-: Dark Web
             तो चाहिए अब हम इन तीनो भागो को अच्छी तरह समझ लेते है।
  Sarface Web - इंटरनेट पर हम जो कुछ भी देखते है या गूगल पर किसी भी सूचना को सर्च करते है और सर्च करने पर जिस जानकारी को हम देखते है उसे ही Sarface Web कहते है।
Deep Web - इंटरनेट पर जो चीज छिपी हुई रहती है यानि कि जो चीज हम किसी प्लेटफॉर्म में यूजर आईडी और पासवर्ड कि मदद से छिपा कर रखते है उसे ही डीप वेब कहते है। 
 Dark Web - इंटरनेट दुनिया का अवैध काला बाजार ही डार्क वेब के अन्तर्गत आता है इसके अन्तर्गत जिसने भी काम होते है सभी अवैध कार्य होते है इसके बारे में अभी तक आपको किसी ने बताया होगा ।
          इंटरनेट के काले वेब से आप बिल्कुल दूर ही रहे तो ही अच्छा है अगर आसान शब्दों में कहूं तो एस्मग्लिंग का लेन देन  ,हथियार, ट्राग्स बेचना या खरीदन , आदि जितने भी अवैध काम होते है सब डार्क वेब पर ही होते है यहां जितना भी काम कराया या दिखाया जाता सारा अवैध डाटा होता है इसके लिए एक स्पेशल ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है जिसे Tor ब्राउज़र  कहते है। लेकिन जो हम आपको पता रहे वों केवल जानकारी के लिए है  कभी भी इस ब्राउज़र को एक्सेस करने की कोशिश ना करे नहीं तो लफड़े में पड़ सकते है।  
                   उम्मीद करते है कि आप इंटरनेट के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होगे।

Post a Comment

1 Comments