Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1000 - 1000 रुपए देगी योगी सरकार, फ्री प्रति 5 यूनिट राशन

 1000 रुपए का भरण - पोषण भत्ता प्रदान करेगी योगी सरकार ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक के दौरान 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश दे दिए है मंत्रिमंडल की बैठक में शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने 24 मई यानि कि सोमवार की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को लागू करने की सहमति जताई है। योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती वृद्धि में कमी को देखते हुई लॉक डाउन को आगे बढ़ाया गया है।

                             योगी सरकार निशुल्क जांच की सुविधा और उपचार की व्यवस्था करवा ही रही है  वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रदेश में हों रहा है। राज्य सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क टीकाकरण पहले से ही शुरू कर दिया था ।

  योगी सरकार ने कहा है गरीब और जरूरत मंद लोगो को इस कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन 3 महीने तक फ्री वितरित किया जाएगा। जिसमे की 2 किलो चावल और 3 किलो गेंहू दिया जाएगा । 

                       योगी सरकार  हर संभावित गरीब मजदूर को मदद देने के लिए सदैव तत्पर है शहर में निवास कर रहे गरीब किसान, मजदरो, ठेला,  रिक्सा मजदूर, पल्लेदार, तिगड़ी मजदूर, व अन्य गरीब लाचार जो अपनी जीविका नहीं चला पा रहा है। उन सभी मजदूरों को 1000 की धनराशि पालन पोषण के लिए योगी सरकार ने देने के निर्देश दे दिए है।

Post a Comment

0 Comments