अब नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर
SbI ने अपने ग्राहकों के लिए खातो की जांच हेतु व खाते की मिनी स्टेटमेंट को प्रात करने के एसएमएस बैंकिंग सेवा प्रदान की है जिस किसी को खाते की शेष राशि या मिनी स्टेटमेंट जानकारी प्राप्त करनी हो वो एसबीआई पूछताछ टोल फ्री नंबर 09223766666 पर अपने बैंक खाते मे पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस या मिस्ड कॉल दे कुछ ही सेकेंड में आपके खाते का शेष विवरण प्राप्त हो जाएगा।
मिनी स्टेटमेंट के लिए एसबीआई टोल फ्री नंबर 09223866666 पर मिड कॉल दे।
0 Comments