Ticker

6/recent/ticker-posts

चेक करे कि आपके राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है

मोबाइल से चेक करे कितना राशन मिल रहा है और क्या - क्या मिल रहा है ।(Check how much ration is available in your ration card)

राशन की डिटेल्स चेक करने के लिए आपके स्मार्टफोन और उसमे डाटा होना जरूरी है तभी आप इस डिटेल्स को चेक कर पाएंगे।
➡️ सबसे पहले आपको गूगल में सर्च  करना है www.Umang.org.in
➡️ इसके बाद आपको साइट के राइट में लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करके मोबाइल नंबर या Gmail से लॉगिन कर लेना है
➡️ लॉगिन करते ही साइट के फुटर बार में आपको all Service में क्लिक करना है ।
➡️ जिसमें की आपको बहुत सारी सरकारी सर्विस देखने को मिल जाएगी।
➡️ जिसके बाद आपको साइट के ऊपर ही बहुत से ऑप्शन दिख जाएंगे जिनमें से आपको राशन कार्ड पर क्लिक करना  है।
➡️ राशन कार्ड पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाते है ।
➡️ उनमें से आपको मेरा राशन के ऊपर क्लिक करना है ।
➡️ इसके बाद आपको Check Balance Of Commodity पर क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको राशनकार्ड नंबर और तिथि चुनने के बाद आपको Check Detail में क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको यहां ये देखने को मिल जाता है कि आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य जुड़े हुए है।
➡️ आपको कितना राशन मिल रहा है यह चेक करने लिए आपको transation पर क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको यहां ये देखने को मिल जाता है कि आपको कितना गेहूं और कितना चावल मिल रहा है 

Post a Comment

2 Comments