राशन की डिटेल्स चेक करने के लिए आपके स्मार्टफोन और उसमे डाटा होना जरूरी है तभी आप इस डिटेल्स को चेक कर पाएंगे।
➡️ सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है www.Umang.org.in
➡️ इसके बाद आपको साइट के राइट में लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करके मोबाइल नंबर या Gmail से लॉगिन कर लेना है
➡️ लॉगिन करते ही साइट के फुटर बार में आपको all Service में क्लिक करना है ।
➡️ जिसमें की आपको बहुत सारी सरकारी सर्विस देखने को मिल जाएगी।
➡️ जिसके बाद आपको साइट के ऊपर ही बहुत से ऑप्शन दिख जाएंगे जिनमें से आपको राशन कार्ड पर क्लिक करना है।
➡️ राशन कार्ड पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाते है ।
➡️ उनमें से आपको मेरा राशन के ऊपर क्लिक करना है ।
➡️ इसके बाद आपको Check Balance Of Commodity पर क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको राशनकार्ड नंबर और तिथि चुनने के बाद आपको Check Detail में क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको यहां ये देखने को मिल जाता है कि आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य जुड़े हुए है।
➡️ आपको कितना राशन मिल रहा है यह चेक करने लिए आपको transation पर क्लिक करना है।
➡️ इसके बाद आपको यहां ये देखने को मिल जाता है कि आपको कितना गेहूं और कितना चावल मिल रहा है
2 Comments
Nice
ReplyDeletenice
ReplyDelete