Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी राशनकार्ड धारकों को 21 मई से 5 किलो मुक्त मिलेगा अनाज ,PM Garib Ann Kalyan Yojna 2021

  सरकार ने सभी राशनकार्ड धारकों को 21 से 25 मई के बीच से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 महीने यानि की मई और जून में प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मुक्त वितरित करने का आदेश  सरकार द्वारा दिया गया है


  •     जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि 11 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुक्त अनाज इस योजना के तहत मिलेगा जिसमें की प्रति यूनिट में 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं मिलेगा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि नियमित राशन 18 मई तक वितरित किया जायेगा और उसके दो दिन बाद से मुक्त राशन वितरण की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। 
  इस योजना के तहत पिछली बार की तरह ही 2 किलो चावल और 5 किलो गेहूं वितरित किया जायेगा लेकिन इस बार जो 1 किलो चना मिलता था वो नहीं वितरित किया जाएगा अगर कोटेदार राशन देने में किसी भी प्रकार की आनाकानी करते है तो कोटेदार के ऊपर सख्त कारवाही की जायेगें यहां तक कि उसका कोटा भी निरस्त किया जा सकता है ।

Post a Comment

1 Comments