Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली - घर या कोर्ट में होंगी शादियां, 20 लोग होगे उपस्थित

 दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेजी को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा 19 अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था उसके बाद से लगातार दिल्ली सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है लेकिन अभी के लॉकडाउन में मेट्रो सेवा प्रतिबंधित नहीं थी लेकिन इस बार के लॉकडाउन में मेट्रो सेवा को भी बंद करने का फैसला लिया गया है यानी 10 मई से अगले सोमवार तक दिल्ली में मेट्रो सेवा पर रोक लगा दी गई है लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो, टैक्सी पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है


केजरीवाल सरकार ने शादियों पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन मेहमानों की संख्या में कमी कर दी गई है. अभी तक शादियों में 50 मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता था लेकिन इस बार के लॉकडाउन में शादी में सिर्फ 20 मेहमानों को बुलाने की उपस्थित दी गई है इसके अलावा शादियां सिर्फ कोर्ट या घर पर ही आयोजित की जाएंगी। मैरिज हॉल, होटल में शादी की अनुमति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है  इसके साथ ही शादियों में टेंट, डीजे, की इजाजत नहीं दी गई जिन लोगों ने डीजे, टेंट के लिए पहले से बुक कर रखा था उनके रुपए वापस करने होगे या फिर आगे  किसी अन्य दिनांक पर अपनी बुकिंग कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments