Ticker

6/recent/ticker-posts

IMEI नंबर क्या है क्या IMEI से फोन हैक किया जा सकता है

 IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर क्या है और क्या इससे किसी भी फोन को हैक किया जा सकता है।

IMEI नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो हर एक फोन के अंदर ये नंबर आपको देखने को मिल जाता है IMEI नंबर का इस्तेमाल  मोबाइल की पहचान और मोबाइल खो जाने पर इसे ट्रेस करने में किया किया जाता है ।

ये भी पढ़े -: Whatapps में चैटिंग करते, कोई दूसरा नहीं देख पाएगा कि आप Online है धांसू Whatsapp Trick

   क्या फोन चोरी हो जाने पर IMEI नंबर से फोन ट्रेस कर सकते है।

अगर फोन चोरी या गुम हो जाता है तो IMEI नंबर से फोन ट्रेस किया जा सकता है लेकिन यह भी इतना आसान नहीं होता है हां अगर आप पुलिस के पास जाते है तो वो आपसे आपके फोन का IMEI नंबर लेकिन फोन ब्लैकलिस्ट करा देती है 

क्या IMEI नंबर से फोन हैक किया जा सकता है

अगर आप सोच रहे कि IMEI से फोन को हैक किया जा सकता है ऐसा बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है सिर्फ IMEI की मदद से  फोन को हैक करना आसान नहीं है।

 ये भी पढ़े -:  जून से Google बंद कर देगा अपनी मुफ्त सर्विस, यूजर्स को देना होगा सर्विस चार्ज


Post a Comment

1 Comments