भर्ती व चयन आयोग के अध्यक्षों की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को UPSSSC के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
Edit by@thekhabaro |
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 19 अगस्त को कराने का फैसला किया गया है यूपी सरकार 2022 विधान सभा चुनाव के पहले ही बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की रफ्तार को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
आयोग 19 अगस्त से प्रारंभ होने वाली PET की परीक्षा संपन्न होने के दो माह बाद ही रिजल्ट देकर रिक्त पदों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा करा सकता है। परीक्षा एजेंसियों का चयन आयोग ने करा लिया है।
आयोग के चेयर मैन प्रवीण कुमार ने बताया है कि PET की परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में होगी।
आवेदन बड़ी संख्या में होने कि वजह से परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी इस प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 20,73,540 अभ्यर्थी शामिल होगे।
इस परीक्षा में प्रश्नपत्र के कठिनाई के स्तर को समान रखने के लिए नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी क्योंकि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
इस प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएगी जिसमे की आपको 2 घंटे की समय अवधि दी जाएगी और इस परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी लागू की गई है।
0 Comments