यूपी पुलिस 2021 - उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि साल 2017 से अब तक पुलिस बोर्ड के माध्यम से 1,43, 581 पुलिस कर्मियों का चयन किया जा चुका है जिन्हे दिसम्बर तक पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा जबकि 13,800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें की 9027 उप निरीक्षक के पद , प्लाटून कमांडर 484 पद तथा 32 अग्निशामक पदों के लिए लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके साथ उप निरीक्षक गोपनीय के 295 पद , सहायक उप निरीक्षक लिपिक के 624 पद , सहायक उप निरीक्षक लेखा के 358 पद , सतर्कता उप निरीक्षक गोपनीयता पुलिस के 32 और सहायक उप निरीक्षक गोपनीयता लिपिक के 20 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है।
इस वर्ष के भर्ती पदों की प्रक्रिया को दिसम्बर माह तक पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Comments