Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी में आज से महंगी होगी शराब, अब चुकाने होगे अधिक पैसे

 

उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों को अब शराब पीने के लिए खर्च करने पड़ेंगे अधिक पैसे है। 

 उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। शराब पीने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्यों अब उत्तर प्रदेश सरकार  ने शराब पर बकाया कर बढ़ाया है जिसके चलते कई प्रकार की शराब की दरों में 10 रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।योगी सरकार की कैबिनेट के फैसले के बाद नई दरों को मार्केट में लागू कर दिया गया है।
         बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही यूपी सरकार का खजाना तेजी से खाली होता जा रहा है। इस वजह योगी सरकार पूंजी के नए उपाय खोज रही है। ऐसे महामारी के मुश्किल दौर में पूंजी बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने कोविड शेष लगाना शुरू कर दिया है ताकि इस संकट से निपटने के लिए अधिक पूंजी इकठ्ठा की जा सके । 
शासन ने नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए कोविड सेस लगाना जरूरी समझा इसके बाद शराब के दाम 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक बढ़ाए जा रहे है। इस वृद्धि के बाद राज्य में शराब 90 मिली के दाम 10 रुपये बढ़ जायेगे हैं। वहीं विदेश से आने वाली 90 मिली शराब पर अब 40 रुपये अधिक अदा करने होगे। 

Post a Comment

0 Comments