Ticker

6/recent/ticker-posts

UP में ब्लैक फंगस (Black Fungas) नामक नई बीमारी ने लिया जन्म, ब्लैक फंगस से दो मरीजों को मौत

 कोरोना संकट के बीच एक और नई बीमारी ने जन्म लिया  म्यूकोर माइकोसिस यानी (Black Fungas) ने चिंता की स्थिति को और बढ़ा दिया है। प्रदेश में 73 मरीज देखने को मिले हैं। और बताया जा रहा है कि कानपुर में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। 


               यह जो ब्लैक फंगस नामक बीमारी है यह नमी या शीत से अधिक प्रभावित होती है और इस बीमारी से आंखो कि रोशनी भी चली जाती है। योगी सरकार ने विशेषज्ञों से इसकी रिपोर्ट मांगी है और इस बीमारी लिए कोई नियम नहीं है लेकिन फिर भी इससे अलर्ट रहने के निर्देश योगी सरकार ने दिए है इससे प्रभावित लोगो को दिया जाने वाला एंफोटिसिटिन बी इंजेक्शन भी कई जिलों में उपलब्ध नहीं है सीरम इंस्टीट्यूट ने दवा कारोबारियों से सोमवार तक यूपी में इंजेक्शन उपलब्ध कराने को कहा है।

               यह बीमारी मरीजों में नेगेटिव होने के 14 से 15 दिन बाद भी देखने को मिल रही है कहीं तो कुछ मरीजों के पॉजिटिव होने दौरान भी देखने को मिल जा रही है यह बीमारी काफी घातक साबित हो रही है यह बीमारी इम्यूनिटी बहुत ज्यादा कम और स्टेरॉयड की अधिक डोज होने से यह बीमारी ज्यादातर देखने को मिलती है।

इम्यूनिटी क्षमता बढ़ते -

इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए आप तुसली का अर्क मार्केट से ले और  एक ग्लास पानी में तुलसी की दो बूंद को पानी में डालकर रोजाना सुबह शाम पिए जिससे की आपकी इम्यूनिटी
क्षमता अधिक बढ़ेगी और आप कोरोना या अन्य फंगस के संक्रमण से बच पाएंगे।


Post a Comment

1 Comments