Ticker

6/recent/ticker-posts

BCCI ने किया बड़ा ऐलान , IPL 2021 सीजन -14 के बचे मुकाबले UAE में खेले जाएंगे

 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन - 14 के बाकी बचे मुकाबले UAE में खेले जाने का फैसला BCCI ने किया है।

Edit by -@thekhabaro

इंडियन प्रमियर लीग 2021 -  शनिवार को बीसीसीसी ने एक मीटिंग के दौरान IPL 2021 के बचे 31 मैच के मुकाबले के लिए UAE को मेजबानी करने को चुना है अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची टीमों में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव देखने को मिले जिस वजह से 14 सीजन के कुल 60 महा मुकाबले में सिर्फ 29 मैच ही हो पाए है और बाकी बचे 31 मैच 3 मई को स्थगित करने का फैसला लिया गया जो कि आईपीएल -14 सीजन के 31 मैच UAE में करवाने का फैसला लिया है ।

 बीसीसीआई आईपीएल सीजन - 14 के बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन सितम्बर और अक्टूबर के मध्य होगा हालाकि इसमें अभी कोई भी दिनांक का निर्धारण नहीं किया गया है।

Post a Comment

2 Comments