Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान सरकार ने सख्त लॉकडाउन की घोषणा की , मजदूर करने लगे पलायन

 

काम-काज  हुआ बंद सभी मजदूर लौटने लगे घर की ओर


राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्टेशनों से घर की तरफ वापस होने लगे मजदूर क्यों राजस्थान में सख्त लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब सभी यूपी बिहार व अन्य जगह से काम कर रहे लोग अपने अपने घरों कि तरफ रवाना होने लगे।
   लोगो का कहना है पेट रोटी के लिए राजस्थान आए थे लेकिन अब सख्त लॉक डॉउन होने की वजह से सब कुछ पूर्णतया बंद हो गया है ऐसे में करे तो क्या करे और खाली होकर बैठ जायेगें तो पेट रोटी का क्या होगा ऐसी ही कइयों के काम धंधे बंद हो गए है इस सख्त लॉकडाउन होने के कारण इस मुश्किल में अभी वो लोग भी शामिल है जो फुथपथ पर काम करते, रिक्शे चलाते, स्टेशन में कुली का काम करते थे और कुछ ठेले लगते थे लेकिन इस समय सब ठप्प है। अगर एक प्रकार से कहा जाए तो खाने के लाले पड़ गए है।
      अब इस सख्त स्थिति को देखते हुए सभी लोग अपने घरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है क्यों लोगो का कहना है कि यह रहकर क्या करेगे जिससे पेट रोटी चलती थी वो काम भी बंद है ऐसे में घर जाकर कुछ करेगे की जिससे कि भूखे मरने वाली नौमत तो नहीं आयेगी।

   10 मई से राजस्थान में सख्त लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की इस भयानक महामरी से हर वर्ग परेशान तले अपने घुटने टेक दिए है। मानसिक और आर्थिक रूप से साधारण जनता पूरी तरह से टूट चुकी है। द खबरों ने जयपुर जंक्शन पर पहुंच कर लोगो के हालात जाने जिससे की यह पता चला कि फिर से पिछली बार जैसी स्थिति देखने को मिली 

 यूपी और विहार के लोगो का पलायन फिर से शुरू हो गया है क्यों काम की किल्लत और पेट भरना हो रहा है मुश्किल ऐसी स्थिति का होना सख्त लॉकडाउन बताया जा रहा है। जिस वजह से मजदूर लोग घरों की ओर लौट रहे है


Post a Comment

0 Comments