Ticker

6/recent/ticker-posts

1 जून से कुछ शर्तों के साथ यूपी में खुलेगी दुकानें , कंटेंटमेंट जोन को नहीं मिलेगी अनुमति

 उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू  के शर्तों के अनुसार 1 जून से खुलेगी दुकानें ।

यूपी सरकार ने 1 जून से दुकानों को खोलने के दिशनिर्देश दे दिए है कोरोना कर्फ्यू में कुछ नियम शर्तों को ध्यान में रखते हुए ही 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के निर्देश दिए गए है।

 ये भी पढ़े - RTGS क्या है ( What is RTGS ) , आरटीजीएस से तुरंत पैसे ट्रांसफर करे

कंटेंटमेंट जोन में अभी दुकानों को खोलने के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। यूपी में जैसे कोरोना मरीजों की संख्या 600 से कम देखने को मिलेगी वैसे वैसे ही कैंटेंटमेंट जोन पर भी यही नियम और छूट लागू हो जाएगा अगर 600 से अधिक मामले देखने को मिलते है तो इन्हे अभी कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़े - BCCI ने किया बड़ा ऐलान , IPL 2021 सीजन -14 के बचे मुकाबले UAE में खेले जाएंगे

शनिवार और रविवार को होगी साप्ताहिक बन्दी। स्कूल , कालेज , शिक्षण संस्थान कार्य हेतु बंद रहेंगे। उच्च एवं माध्यमिक , कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

रेस्टोरेंट व ढाबो में सिर्फ होम डिलिवरी चालू रहेगी और सड़क के किनारे व हाई वे पर ठेले और ढाबों को खोलने की अनुमति नहीं है।

 ये भी पढ़े UP में ब्लैक फंगस (Black Fungas) नामक नई बीमारी ने लिया जन्म, ब्लैक फंगस से दो मरीजों को मौत

Post a Comment

1 Comments