Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी में एक दिन और लॉकडाउन, अब शुक्रवार 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा lockdown - योगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना से बढ़ रहे  हालात को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने सप्ताहिक लॉकडाउन एक दिन और बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। बता दें कि पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा। दरअसल, बीते मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को कम बताते हुये

 एक दिन का लांक डाउन और बढ़ा दिया गया हाई कोर्ट ने यह फैसला यह सोचकर लिए है कि कोरोना के इस चैन को दो दिन के लॉकडॉउन तोड़ पाना मुश्किल है इसलिए हाईकोर्ट ने अब शुक्रवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक का लाकडाउन का आदेश किया गया है जिससे की इस चैन को तोड़ा जा सके और इस संक्रमण से निजात पाया जा सके ।
हाईकोर्ट ने सुनवाई में सरकार से कड़े शब्दों में कहा था कि जो लोग सत्ता में हैं वे 'मेरा कायदा मानो, वरना कोई कायदा नहीं' जैसा रवैया छोड़ दें। मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से तीन मई को होने वाली सुनवाई में संक्रमण रोकने के लिए 12 बिंदुओं में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

इसके पहले प्रदेश सरकार ने 16 अप्रैल को 35 घंटे का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी जो कि शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह सात बजे तक लागू था। हालांकि, संशोधन करते हुए फिर शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सात बजे तक लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था।

Post a Comment

0 Comments