Ticker

6/recent/ticker-posts

Up में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज में 10 मई तक छुट्टी online भी नहीं चलेगी कक्षाएं

 यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेल  में 10 मई तक छुट्टी रखने के आदेश जारी कर दिए है इस  दौरान कोचिंग संस्थाएं भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेगी । आज (friday) रात 08 बजे से मंगलवार सुबह 07 बजे तक तक के साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू को सुचार ढंग से लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है । इस दौरान औद्योगिक गतिविधियां यथावत संचालित होती रहेंगी। टीकाकरण के लिए आवागमन करने वालों को भी छूट दी और इसके अलावा केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। आवश्यकतानुसार पास जारी किया जाएगा। 


 योगी आदित्त्यनाथ ने कोरोना नियंत्रण टीम के साथ बैठक में कहा कि मरीजों के परिजनों को हर दिन उनके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए और सभी सरकारी और निजी अस्पताल में यह व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जाए। मुख्य सचिव कार्यालय इस व्यवस्था की जांच करें। ऑक्सीजन की आपूर्ति और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। हर दिन बेहतर होती जा रही है। लागातर प्रयासों से आज प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई जा रही है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जैसे अधिक संक्रमण वाले जिलों में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आगरा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी प्रकार, बलिया, चंदौली, अमरोहा, बिजनौर, लखीमपुर, बहराइच जैसे जिलों की ओर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इन्हें अन्य मंडलों से आपूर्ति कराई जाए। योगी ने कहा कि ऑक्सीजन के संतुलित उपयोग के दृष्टिगत ऑक्सीजन ऑडिट की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर  आपूर्ति-वितरण के संबंध में आगे की कार्यवाही की जाए। किसी भी मेडिकल कॉलेज/अस्पताल में ऑक्सीजन का अनावश्यक उपयोग न हो। अब पश्चिम बंगाल के तीन क्षेत्रों और जमशेदपुर से भी आपूर्ति हो रही है। दो नई ऑक्सीजन रेल संचालित की जा रही है। उद्योग जगत से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। योगी सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों की उपलब्धता बढ़ाये जाने के लिए कथित प्रयास किये जा रहे हैं।विदेश से भी टैंकरों की आपूर्ति की जा रही है। उद्योग जगत से भी सहयोग मिल रहा है। ऐसे में आपूर्ति के लिए टैंकरों की संख्या भी बढ़ी दी गई है।

ऑनलाइन क्लास भी नहीं चलेगी

Post a Comment

1 Comments