Ticker

6/recent/ticker-posts

रेडमी ने अपना पहला दमदार प्रोसेसर का गेमिंग स्मार्टफोन लांच किया


शॉयोमी ने अपना पहला गेमिंग स्मार्ट फोन रेडमी K40 गेमिंग एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह रेडमी K40 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में कुछ डेडिकेटेड गेमिंग फीचर्स जैसे कि रीट्रैक्टएबल शोल्डर बटन, 3 माइक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और जेबीएल के ऑडियो ट्यून जैसे फीचर्स शामिल हैं। रेडमी K40 फोन IP53 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

Gaming phone high proceser

         हालाकि यह स्मार्ट गमिंग फोन अभी भारत में लांच नहीं हुआ है यह अभी चीन तक ही सीमित है जल्दी ही यह गेमिंग स्मार्टफोन आपको भारत में भी देखने को मिल जाएगा 

तो चलिए गेमिंग स्मार्टफोन  के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।

 :- इस फोन के 6GB + 128GB मॉडल के बेस वर्जन की कीमत  लगभग 23,000 रुपये रखी गई है।

 :- K40 गेमिंग एडिशन के 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन वाले फोन की कीमत  लगभग 25,300 रुपये है।

:- स्मार्ट गेमिंग फोन के 8GB + 256GB की कीमत  लगभग 27,600 रुपये रखी गई है। 

 :- रेड मी के 12GB + 128GB की लागत लगभग 31,100 रुपये है। 

: - 12GB + 256GB मॉडल की कीमत लगभग 31,100 रुपये है। 

 यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, व्हाइट में मौजूद है। 

रेडमी K40 Gaming Edition के स्पेसिफिकेशन्स


➡️  फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

➡️ रेडमी K40 गेमिंग एडिशन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है।

➡️ बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,065 mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

➡️  इस स्मार्ट गेमिंग फोन की खास बात यह है कि इसमें  JBL के बेस्ट क्वालिटी के  स्पीकर्स दिए गए हैं।

 

 

Post a Comment

0 Comments