अब आप गर्मियों के दिनों में भी टेंशन मुक्त कहीं भी घूम सकते है क्यो अब आ गया है कपड़े के अंदर उपयोग करने वाला AC जिसका उपयोग करके आप कहीं भी गर्मी में टेंशन फ्री घूम सकते है। अगर आपको याद हो तो अगले वर्ष भी रेन पाकेट लांच हुआ जो कि पहला स्मार्ट वियर एसी था। लेकिन अब सोनी ने और भी पॉवरफुल रेन पॉकेट 2 लांच कर दिया है जो कि उसी का नया वर्जन है यह डिवाइस और भी पॉवरफुल है पिछली एसी के मुकाबले इसका कूलिंग और आरामदायक है इस डिवाइस को आप अपने मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते है और इसके कूलिंग सिस्टम को अपने अनुसार ठंडा और गर्म कर सकते है।
AC Device |
फिलहाल में अगर इसके प्राइस की बात करे तो इस डिवाइस की कीमत 10,299 रखी गई लेकिन यह डिवाइस अभी जापान तक ही सीमित है बल्कि जल्द ही यह डिवाइस अपने भारत में भी देखने को मिलने वाली है। जापान में इस डिवाइस की लागत 14,850 येन है। और भारत जैसा कि आपको पहले ही बता दिया गया है ।
0 Comments