Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन बनाने में सफल हुए परिवरेंस

 पर्सिवरेंस ने मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन बनाने में सफल हुए पार्सिवरेंस  के अनुसार कार्बन डाई आक्साइड को ऑक्सीजन में बदला जा सकता है।


                  मगंल ग्रह पर जीवन की तलाश में उतरे नासा के पर्सीवरेंस नामक रोवर ने एक और अनोखा कारनामा कर दिखाया इसको लाल ग्रह पर अधिक मात्रा में कार्बन डाई को ऑक्सीजन में परिवर्तित करने पर पहली  सफलता प्राप्त हुई है यहां तक में काफी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन बनाई जा चुकी है जो आने वाले भविष्य के लिए काफी अहम है और इससे मंगल ग्रह में मानवीय जीवन बसाने के भी द्वार खुल गए है 

  नासा के एसटीएमडी के सहायक ने  कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। और कहा जा रहा है कि मंगल पर ऑक्सीजन बनाने का प्रयोग भविष्य में मंगल पर मानव बसाने की तैयारी को देखते हुए किया का रहा है। नासा 2030 तक मंगल में मानव भेजने की योजना में कार्य कर रहा ।

   कैसा होगा नए ग्रह का जीवन चक्र क्या होगा और क्या नहीं

तो क्या सोचते हो आप सब .. कॉमेंट us

नई दुनिया






Post a Comment

0 Comments