Ticker

6/recent/ticker-posts

रिलाइंस जियो का धमाकेदार प्लान , एक साल तक प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और कॉलिंग , जाने प्लान..

 

रिलाइंस जियो - जैसा कि आप सब जानते है कि रिलायंस जियो कंपनी अपने कई नए ऑफर लाने के लिए जानी जाती है लेकिन जियो ने हाल ही मे अपने कुछ ऑफर लेकर अाई है ।


   ये भी पढ़े - Boult के नए ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये , बैट्री लाइफ 32 घंटे की

इस ऑफर की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को पूरे साल भर के लिए प्रतिदिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। 

    रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर प्लान 

इस प्लान में ग्राहकों को एक साल की वैधता के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है इस ऑफर की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है जो की यह ऑफर अभी तक किसी भी कम्पनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। 

  ये भी पढ़े - विंडो 11 - लांच हो रहा कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए विंडो 11, जाने इसके फीचर्स क्या है

 इस प्लान में पूरे साल भर में 1095 जीबी डाटा दिया जा रहा है अगर इसके एक जीबी डाटा की कीमत की बात की जाए तो यह आपको सिर्फ 3.19 रुपए में ही मिल जाता है। 

  ये भी पढ़े - जियो दे रहा है 1,999 में दो साल के फ्री रिचार्ज कालिंग , डाटा के साथ साथ जियो का फोन फ्री

इसमें आपको ओटीटी का फायदा नहीं मिलता है। बल्कि इसमें आपको जियो टीवी , जियो क्लब , जियो न्यूज , जियो सिनेमा , और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का free Subscruption दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments