Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में लॉन्च किया गया , नया Realme स्मार्टफोन कीमत 6,999


भारत में Realme C11 2021 बिना किसी शोर गुल के लांच कर दिया गया। 


इस फोन के लिए कोई लांचिंग इवेंट नहीं रखा गया था लेकिन इस स्मार्टफोन को सीधे देश में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जोड़ा गया था हालांकि यह पिछले वर्ष जुलाई में लांच हुए फर्स्ट Jeneration Realme c11 का नया वर्जन है ।

 Realme C11 के फीचर्स

 इस स्मार्टफोन में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच HD + LCD मिनी ड्राप डिस्प्ले दिया गया है। अगर कैमरे कि बात करे तो 8MP के रियर कैमरे के साथ एक LED Flash  और फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी और 10W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्टर दिया गया है लेकिन इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

Realme C11 2021 स्मार्टफोन में 2GB LPDDR4x रैम और IMG 8322 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्ट - कोर Unisoc प्रोसेसर दिया गया है इसकी Internal Memory 32GB की है जिसे आप चाहे तो कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 Best Realme UI Go adision पर चलता है कनेक्टिविट Doul 4G VoLTE , wifi , Bluetooth 4.2 , GPS/Glonass/Beideo , USB Supported जैसे आदि फीचर्स दिए गया है।

Realme कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है इसके साथ ही आप इसे अमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।



Post a Comment

0 Comments