Ticker

6/recent/ticker-posts

विंडो 11 - लांच हो रहा कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए विंडो 11, जाने इसके फीचर्स क्या है

 विंडो 11 लांच - तकनीकी भरी दुनिया में जल्दी दस्तक देने वाला है विंडो 11 


 आप सब इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कंप्यूटर और टैपटॉप तो यूज ही करते होगे इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होगे जो कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग नहीं करते होगे ज्यादा दर लोगे कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है चाहे बात शिक्षा से लेकर सरकारी दफदर तक की हो।

 ऐसे में कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए विंडो को जरूरी पड़ती है जैसे कि आप ने सुन रखा होगा विंडो एक्सपी से लेकर जितनी भी विंडो 10 जनरेशन तक अाई होगी वैसे ही अब कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए नई विंडो लांच होने को है जिसका नाम है विंडो 11 

   जिन बंधुओ ने विंडो 7 और विंडो 10 या अन्य कोई विंडो  यूज किया होगा वे समझ रहे होगी विंडो 11में क्या धमाका होने वाला है 

  चलो अगर नहीं पता तो बताते चले की कम्पनी 24 जून को एक आयोजन करने जा रही है जिसमें की माइक्रोसॉफ्ट के मेन अधिकारी व अन्य अधिकारी गण शामिल होगे। 

 जिसमे से एक अखबार लीक हुई है कि कम्पनी इस साल का सबसे बड़ा कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्यक्रम करने वाली है जिसमें की विंडो 11 के तहत बड़े बदलाव किए जायेगे और इसके आइकन के शेप और विंडो 11 Boot के समय नया साउंड और ग्राफिक्स को दिखाएगा।

Post a Comment

0 Comments