Ticker

6/recent/ticker-posts

COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करे उमंग ऐप्स पर

जाने कैसे रजिस्ट्रेशन करे वैक्सीन के लिए 

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में COVID-19 के मामले अपनी चरम सीमा है। इस स्थिति में सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान का आयु वर्ग बढ़ा दिया है और  अब 1 मई 2021 से18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति वैक्सीन की डोज को के सकते है ।

इस वैक्सीन के लिए सभी लोगों को  पहले से रजिस्ट्रेशन करना होगा आपको यह ज्ञात करा दे कि Covaxin और Covidshield को लोगों के लिए वैक्सीन के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको नियत तारीख पर डोस उपलब्ध होने के आधार पर निजी केंद्रों और राज्य के सरकारी अस्पतालों का अपॉइंटमेंट उपलब्ध करवाया जायेगा  वैक्सीनेश के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रक्रिया में आपको बार बार भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा है  और जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होती है वैसी है आपको निश्चित समय पर सूचित किया जाएगा। तो चलिए जान लेते है कि उमंग ऐप्स के माध्यम से आप वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करे 
     हम आपको इस विषय में डिटेल्स में जानकारी देगे ताकि आप भी घर बैठे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाए।

 उमंग ऐप्स पर करे रजिस्ट्रेशन :-

 ➡️ उमंग ऐप्स को सबसे पहले  प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और फिर इसे ओपन करें इसके बाद Health option  पर जाएं और फिर COWIN सेक्शन को चुने और
➡️ इसके बाद Register or Login for Vaccination पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर सम्मित कर दे। 
 ➡️इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा इसे डाले और फिर Verify OTP पर क्लिक कर दें और इसके बाद आपको अपना एक ID प्रूफ, जन्मतिथि, ID में मौजूद नाम और लिंग आदि जानकारी देनी होगी। सभी डिटेल्स देने के बाद सम्मिट पर क्लिक करे इसके बाद एक पॉप-अप खुलकर आयेगा  जिसमें आपको Ok पर क्लिक करना है इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आप 4 मेंबर तक जोड़ सकते हैं। बेनिफिशियरी को जोड़ने के लिए Add More पर क्लिक करना है फिर बेनिफिशरी  को एड करने के बाद स्युडुल अपोंटमेंट बटन पर क्लिक करना है
➡️ इसके बाद पिनकोड डालें और वैक्सीन के लिए तारीख और समय का सही चुनाव करे।

➡️ यहां आपको कई सेंटर्स मिल जाएंगे जिनके पास डोस मौजूद होगी।
 ➡️ View Time Slots के विकल्प पर क्लिक करें और अपना नजदीकी सेंटर चुने और इसके बाद सही टाइम स्लॉट चुनें और Confirm पर क्लिक करें।
🔴 इसके बाद आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपॉइंटमेंट की सभी डिटेल्स आ जाएंगी और जब आप इनोक्यूलेशन सेंटर पर जाएंगे तो आपको अपना फोटो आईडी साथ लेकर अवश्य जाए अगर आपकी कोई मेडिकल प्रॉब्लम है तो उसका सर्टिफिकेट भी अपने साथ लेकर जरूर जाए।

Post a Comment

0 Comments