Ticker

6/recent/ticker-posts

मई के पहले सप्ताह तक किसानों के खाते में आयेगे 2000 -2000 रुपए

 प्रधानमंत्री किसान निधि के आठवीं स्कीम के तहत करीब 10 करोड़ किसानों को जारी किए जाएंगे 20 हजार करोड़ रुपए   प्रति किसान को मिलेंगे  दो दो हजार रुपए 

Farmer

    देश के सभी किसान कर रहे थे काफी समय से इंतजार किं कब आयेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं स्कीम लेकिन अब किसानो का इंतजार खत्म हुआ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस माह के अंत तक या फिर मई के पहले सप्ताह तक पैसा जारी कर दिया जाएगा।

Woman farmer

        हालाकि हर चार महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसानों के लिए इस स्कीम का पैसा जारी करते है लेकिन बताया जा रहा है कि राज्यो में विधान सभा चुनाव और कोविड़-19  पर बिगड़े हालात को देखते हुए इसका कोई प्रोग्राम नहीं बन पा रहा था प्रधानमंत्री किसान योजना कि सातवीं किस्त 25 दिसम्बर 2020 को जारी हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने 9 करोड़ किसानों के लिए पैसा रिलीज किया था दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक 8 करोड़ किसानों को पैसा मिला था इसके तहत दो दो हजार रुपए की तीन किस्त में किसानों को सालाना 6000 रुपए मिले जिन पैसों का उपयोग किसान  बंधु  खेती किसानी में करते है।

इन लोगो को नहीं मिलेगा लाभ - 

: - जो किसान भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक है वर्तमान या पूर्व में मंत्री है 

:- पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा।

:- दस हजार रुपए से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।

पैसा कैसे चेक करे - प्रधानमंत्री किसान स्कीम की बेवसाइट https://Pmkisan.gov.in/ पर जाए दाई ओर आपको फार्मर का ऑप्शन मिलेगा इसके बेनिफिशरी स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा इसमें अपना आधार नंबर , नंबर या फिर बैंक अकाउंट से कोई भी एक विकल्प चुनकर आप अपना पैसा आसानी से चेक कर सकते है । 

Post a Comment

1 Comments