घर बैठे पैन कार्ड का करेक्शन करे।
सरकारी कामकाज के लिए या अन्य दूसरी सरकारी योजानाओं का लाभ लेने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ती है
ज्यादातर KYC डिटेल्स के लिए पैन कार्ड में दी गई जानकारी का सही होना ज्यादा जरूरी है लेकिन अगर इसमें ही नाम या जन्मतिथि गलत है तो काफी ज्यादा दिक्कत हो जाती है ज्यादातर कामो में पैनकार्ड की जरूरत पड़ती है तो इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले है कि आप घर बैठे ही खुद से अपने पैनकार्ड में सुधार कैसे कर सकते है और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
⏩ सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पीसी में सर्च करे https://tin.tin.nsdl.com/pan/correction.html .
⏩इसके बाद आप application Type ऑप्शन में “Changes or correction in existing PAN Data’’ के पर क्लिक करें.
⏩ इसके बाद आप अपनी application information दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको टोकन नंबर जारी हो जायेगे इसके जरिए PAN Application को आगे भरे।
⏩ KYC करवाने के लिए ईआईडी/आधार राशन कार्ड या अन्य कोई प्रूफ जैसी अनिवार्य जानकारी का सही चुनाव करे।
⏩अगर पैन कार्ड में फोटो सही नहीं है तो ’Photo mismatch’ और हस्ताक्षर बदलवाने के लिए ‘Signature Mismatch’ का ऑप्शन चुनें
⏩ इसके बाद माता-पिता का विवरण भरें. इसके बाद “Next’’ बटन पर क्लिक करें.
⏩ इसके बाद ‘Address and Contact’ में अपना संपर्क नंबर और पते से जुड़ी सही जानकारी भरे।
⏩ पैन कार्ड कराने के लिए आवेदक को पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ ऑफ बर्थ प्रूफ को भरना होगा. इसके अलावा आवेदक को अपने पैन अलॉटमेंट लैटर या पैन कार्ड की एक कॉपी भी जोड़नी होगी।
⏩ अब submit बटन पर क्लिक करें और verification के लिए सभी ID proof dacoment की scan copy को upload करें.
⏩ फोटो और सिग्नेचर में बदलाव करने के लिए आवेदक को शुल्क अदा करना होगा. आपको इसकी शुल्क 110 प्रमेंट करना होगा और यह आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा।
0 Comments