Ticker

6/recent/ticker-posts

CBSE बोर्ड ने बनाए नये नियम अब अपनी मर्जी से कक्षा 11 में चुन सकेगे विषय

 New national education policy के अंतर्गत CBSE बोर्ड ने कक्षा 11वीं में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि को हटाने का निर्णय CBSE बोर्ड ने लिया है।

Central Mediam Education Board (CBSE) ने देश में तेज से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने 1 मई को नई सूचना नीति की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही बोर्ड ने अधिसूचना में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के लिए कई अन्य जरूरी घोषणाएं भी CBSE Board द्वारा की गई।

न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत CBSE ने कक्षा 11वीं में  साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि को हटाने का निर्णय लिया है और साथ ही साथ बोर्ड ने सभी विद्यालयों को निर्देश दे दिये हैं कि वे कक्षा 11वीं में विभिन्न प्रकार के स्ट्रीम सिस्टम से बचाव करे और विद्यार्थियों को उनकी रुचि और पसंद के मुताबिक  विषयों का समूह चुनने की छूट दी जाए। यहां तक कि अब विद्यार्थी गणित के साथ भूगोल, राजनीतिक विज्ञान आदि विषयों का चयन अपनी मर्जी अनुसार कर सकते है।और जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं में स्टैंडर्ड मैथेमैटिक्स विषय ले रखा था अब वे  कक्षा 11वीं में  मैथ का चयन भी कर सकते है।

     हां तो  एक और जरूरी बात आपको बताते चले कि अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10वीं में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षाओं के आयोजन तक कक्षा 11वीं में बने रहने की अनुमति दी गई है।


Post a Comment

0 Comments