Ticker

6/recent/ticker-posts

RTGS क्या है ( What is RTGS ) , आरटीजीएस से तुरंत पैसे ट्रांसफर करे

RTGS क्या है (What is RTGS)

RTGS ( Real Time Gross settlement ) एक पैसे ट्रांसफर करने का तरीका है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक व्यवस्थित करती है आरटीजीएस सबसे फास्ट और सुरक्षित पैसे ट्रांसफर करने का तरीका है आरटीजीएस के द्वारा हम किसी भी अन्य बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है आरटीजीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने पर कुछ चार्ज देना पड़ता था और बैंक बंद होने पर आप आरटीजीएस भी नहीं कर सकते थे लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 दिसम्बर 2020 के नए नियम में आप किसी भी समय आरटीजीएस कर सकते है और आपका कोई भी चार्ज नहीं काटा जाएगा।
         आरटीजीएस की एक मिनिमम लिमिट होती है जिसे RBI निर्धारित करता है। अगर मोटे तौर पर समझाया जाए तो कम से कम और अधिक से अधिक एक लिमिट निर्धारित की जाती है अगर इससे कम या अधिक का ट्रांजेक्शन किया जाता है तो आपको कुछ चार्ज भी देना होता है।
    आरटीजीएस करने के लिए आपके पास Net Banking का होना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments