Ticker

6/recent/ticker-posts

24 घंटे में सरकार लेगी फैसला, 1 जून से यूपी में फेज वाइज खुलेगा लॉकडाउन

1 जून से राज्य में फेज वाइज खोला जा सकता है लॉकडाउन, 24 घंटे के अंदर सरकार लेगी अंतिम फैसला

Edit by - @thekhabaro 

यूपी सरकार द्वारा अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है क्योंकि सरकार को इस बात का डर है कि कहीं कोरोना केस  में फिर से बढ़ोतरी ना हो जाए इसलिए सरकार यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खोलने का फैसला लेने वाली है और अलग अलग गति विधियों में धीरे धीरे छूट दी जाएगी।

       लॉक डाउन के चलते कोरोना मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है जिसमें की पाजिटिव रेट दर 22% से घटकर 1% हो गई है।

 यूपी सरकार फैसले के बाद इन चीजों में मिलेगी छूट

शादी विवाह के सामने बेचने वालो को , कपड़ों के दुकानों, 50% की छूट के साथ अन्य दुकानों को और रेस्टोरेंटों को , सभी सेक्टरों के प्राइवेट और सरकार कार्यालय खुल सकेगे लेकिन उसमे 33% कर्मचारी ही उपस्थित रह सकेगे। सैलून , फिल्म थिएटर , शापिंग मॉल और सामाजिक धार्मिक स्थल नहीं खुल सकेगे।

Post a Comment

1 Comments