1 जून से राज्य में फेज वाइज खोला जा सकता है लॉकडाउन, 24 घंटे के अंदर सरकार लेगी अंतिम फैसला।
Edit by - @thekhabaro |
यूपी सरकार द्वारा अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है क्योंकि सरकार को इस बात का डर है कि कहीं कोरोना केस में फिर से बढ़ोतरी ना हो जाए इसलिए सरकार यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खोलने का फैसला लेने वाली है और अलग अलग गति विधियों में धीरे धीरे छूट दी जाएगी।
लॉक डाउन के चलते कोरोना मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है जिसमें की पाजिटिव रेट दर 22% से घटकर 1% हो गई है।
यूपी सरकार फैसले के बाद इन चीजों में मिलेगी छूट
शादी विवाह के सामने बेचने वालो को , कपड़ों के दुकानों, 50% की छूट के साथ अन्य दुकानों को और रेस्टोरेंटों को , सभी सेक्टरों के प्राइवेट और सरकार कार्यालय खुल सकेगे लेकिन उसमे 33% कर्मचारी ही उपस्थित रह सकेगे। सैलून , फिल्म थिएटर , शापिंग मॉल और सामाजिक धार्मिक स्थल नहीं खुल सकेगे।
1 Comments
Jaldi khule
ReplyDelete