भारत में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कई शानदार 5 जी स्मार्टफोन की होगी लांचिग। तथा 5 जी स्मार्टफोन सहित ड्युल स्क्रीन स्मार्टफोन भी उतारे जायेगे मार्केट में अगर 5 जी स्मार्टफोन की बात करे तो realme , ओप्पो जैसे फोन का नाम आता है अगर बात करे ड्युल स्क्रीन की तो Xiaomi Mi Ultra अप्रैल के जाते जाते मार्केट में देखने को मिल जाएगा । इसके कैमरे की बात करे तो पूछो ही ना कमरे का सेटअप में एकदम स्टैंडर्ड काक्विल्टी देखने को मिलेगी। साथ ही साथ और भी कई कंपनियों के स्मार्टफोन भारत के मार्केट में लांच होने वाले है तो चलिए बात कर लेते संभावित लांचिग के बारे -
अगर बात की जाए यहां -
मोटो जी60 और मोटो जी40 faision 20 अप्रैल 2021 को लांच किया जाएगा मोटो जी60 के डिजाइन की अगर बात करे तो यह गोल्ड कलर वेरिएंट में आयेगा इसमें आपको कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है तथा फोन के बैंक साइट के पैनल में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें ट्रिपल रीयल कैमरा भी दिया गया है और साथ ही इसके राइट साइट में वाल्यूम और पावर बटन भी दिया गया है अाई लिक्स के अनुसार स्मार्टफोन में 108एमपी का रियर कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है वहीं अगर मोटो जी40 फैशन की बात करे तो इसमें यूजर्स को मिल रहा है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के राइट साइट पनालर में वाल्यूम और पावर बटन मौजूद है यह फोन आपको ग्रे कलर वेरिएंट और इसमें भी सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कट आउट डिजाइन दिया गया है
ओप्पो A54 स्मार्टफोन की संभावित कीमत 15000 ₹ तथा 19 अप्रैल 2021 को लांच किया जाना जिसकी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 6.51इंच की है और रिजाल्युशन 720×1600 पिक्सल है रिफ्रेश रेट 60Hz है और इस स्मार्टफोन में helio p35 प्रोसेसर ,60जीबी एलपीडीडीआर4× रैम 128 जीबी स्टोरेज और अगर बैटरी की बात करे तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 5,000mAh देखने को मिल जायेगी जो कि 18w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसके कैमरे कि बात की जाए तो 13 एमपी का प्राइमरी सेंसर , 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी मैक्रो लेंस भी मौजूद है जबकि इसका सेल्फी कैमरा 16 एमपी का देखने को मिल जाता है ।
Realme 8 5G
Specifications
Demensity - 700 5G
Dual Sim Card Support
Display - 6.5inch Full HD +display
Rezolation - 1,080×2,400 pixel
Device - on Android 11 best realme UI 2.0
camera - tripal rear setup
Back camera - 48MP primery Sencer, 2 depth Sencer and 2Mp micro lence
Frant Camera - 8MP
Bettey Backup - 5,000mAh
charger - 18W Fast charger
0 Comments