Ticker

6/recent/ticker-posts

रेडमी नोट 9 दे रहा आपको भारी छूट

Redmi Note-9 Smartphone दे रहा है आपको भारी छूट अगर आप लोग इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे है तो आपके के लिए है सोने में सुहागा क्योंकि यह फोन आपको मिलने वाला है बहुत ही कम दाम पर जिसको फ्लिप कार्ड पर रियल मी के इस महा बजट फोन को आप भारी आफर के साथ ही अपना बना सकते है आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के साथ रेडमी नोट9 को भारी छूट के साथ खरीदारी कर सकते है। इस फोन में 48 एमपी प्राइमरी सेंसर वाला कवांड कैमरा सेटअप और 6.54 इंच डिस्प्ले जैसी बहुत सी सुविधा दी गई है


रेडमी नोट9 स्मार्टफोन 4जीबी रैम एवम् 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की रकम 10,999 और 4 जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की रकम 12,999 है 64 रैम ,128जीबी स्टोरेज का वेरिएंट 13,999 में बेचा जा रहा है। अगर आप इन सभी फोन में से अभी कोई भी फोन आईसीआईसीआई बैंक डेविड या क्रेडिट के माध्यम फ्लिप कार्ड से खरीदने पर फ्लैट 500₹ की छूट मिलेगी इसके अलावा अगर आप फ्लिपकार्ड एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ शापिंग करने करने पर्भी 5% अनलिमिटेड कैश बैक मिलेगा साथ ही फोन को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते है।

Post a Comment

0 Comments