Ticker

6/recent/ticker-posts

नासा के 2 किलोग्राम वजनी हेलीकॉप्टर ने रचा इतिहास

मंगल ग्रह पर उड़ान भरकर नासा के हेलीकाप्टर ने रचा इतिहास

नासा के 2 किलोग्राम भार वाले छोटे हेलीकाप्टर ने मंगल ग्रह पर अपनी पहली उड़ान भरकर रच दिया इतिहास छोटे आकार का यह हेलीकाप्टर धरती को छोड़ कर किसी दूसरे ग्रह पर उड़ान भरने वाला पहला हेलीकाप्टर था इसे नासा साइंस के मिशन डायरेक्ट्रेट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थामस जुकरकेन ने इस सफल मिशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी साथ ही यह भी कहा कि ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया। राईट ब्रदर्स के जमीन पर पहली उड़ान भरने के लगभग 117 साल बाद नासा के एंजेविनिटी ने जमीन से 28.93 करोड़ किलोमीटर दूर किसी दूसरे ग्रह मंगल पर सफतापूर्वक उड़ान भरी है राईट ब्रदर्स का उड़ान भरना और इंजेविनिटी का मंगल ग्रह पर उड़ान भरना दोनों ही हमारे लिए गर्व की बात है मंगल ग्रह पर हुई एंजेविनिटी की उड़ना और राईट ब्रदर्स की उड़ान आज आपस में एक हो गई है। थामस ने हेलीकाप्टर एंजेविनिती की एयरफील्ड को राइट ब्रदर्स फील्स का नाम दिया है।


क्षमता - नासा के मुताबिक धरती पर उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टर के ब्लेड एक 400-500 राउंड घमते है जबकि मार्स पर भेजे गए हेलीकाप्टर एंजेविनिटी के ब्लेड उड़ान के दौरान 2500 राउंड प्रति मिनट की गति से घूमते है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि एंजेविनिटी के ब्लेड धरती पर उड़ने पर उड़ने हेलीकाप्टर के मुकाबले चार गुना तेजी से घूमते है एंजेविनिटी की उड़ान के दौरान नासा ने इसका लाइव प्रसारण भी किया ।

Post a Comment

1 Comments