Ticker

6/recent/ticker-posts

Boult के नए ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये , बैट्री लाइफ 32 घंटे की

 भारत की Audio ब्रांड कम्पनी boult ने अपने लेटेस्ट वायरलेस ईयरफोन्स भारत में लांच कर दिया है इससे पहले पिछले साल कम्पनी ने बोल्ड आडियो फ्रीपोड्स प्री को लांच किया था।

इस साल कम्पनी ने बोल्ड आडियो ईयरफोन्स लांच किया है जिसे कम्पनी ने बोल्ट ऑडियो freepods Pro नाम दिया है जिसमें कि डबल माइक्रोफोन, माइक्रो सब वूफर , फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस कम्पनी का दावा है कि ईयर फोन का बैट्री बैकअप 32 घंटे का है।

कम्पनी का कहना है कि यह पिछले साल लांचिंग वर्जन के मुकाबले काफी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें डिजाइन एयरपोर्ट्स प्रो एस्क्र दिया गया है साथ ही इसमें माइक्रो सब वूफर एक्स्ट्रा बेस भी दिया गया है और इसका कॉलिंग सिस्टम भी साफ आवाज के साथ बहुत ही जबरजस्त है प्रो वर्जन में ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट करता है साथ ही इसमें टच कंट्रोल दिया है।


 कीमत 

भारत में इस ईयर फोन की कीमत 1299 रुपए रखी गई है यह ईयरफोन आपको तीन कलर व्हाइट , ब्लैक और ब्लू  में उपलब्ध करवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments