Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे , Register For Corona Vaccine

कोरोना वैक्सीन लिए घर बैठे आसानी से करे रजिस्ट्रेशन


वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करे - इस कोरोना संक्रमण की महामारी के बचाव एवं रोकथाम के लिए अगर आपने भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है। 18 साल से अधिक उम्र के भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने नेयरेस्ट हॉस्पिटल पर जाकर वैक्सीन लगा सकते है 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करे
1-: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पीसी पर कोई सा भी ब्राउज़र खोल ले और उसमे सर्च करे www.cowin.gov.in/

2-: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन / Sign in Yourself ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप इस पर Sign in Yourself पर क्लिक कर देना है।

3-: इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें रजिस्ट्रेशन/ साइन इन फॉर वैक्सीनेशन के नीचे अपना मोबाइल नम्बर लिखकर सबमिट करना है।

3-: इसके बाद आपके द्वारा डाले गए नंबर पर ओपीटी आयेगा जिसे डालकर इंटर कर देना है।

4-: इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें कि आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कोई एक आईडी प्रूफ पर क्लिक कर देना है और उसमे वहीं नाम बर्थ ईयर डालकर इंटर कर देना है।

5-: आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना डाला गया आईडी प्रुफ जरूर लेकर जाना है।

6-: इतना सब करने के बाद आपका सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
      इतना सब करने के बाद अब बात आती है कि वैक्सीनेशन के लिए दिन कैसे बुक करे तो चलो उसे भी सीख लेते है।

 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको नाम और अन्य जानकारी के साथ आपको फर्स्ट डोज के नीचे शेड्यूल का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिस पर आप क्लिक कर दे इसके बाद schedule now पर क्लिक करे इसके बाद आपको पिन कोड या स्टेट डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करके आप सर्च पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको नीचे दिन और समय आपको देखने को मिल जाएगा जो समय दिन आपको सही उस दिन आप वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा ले और इस महामारी से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
वैक्सीन के लिए लोगो जागरूक करे और झूठी अपवाहो से बचे।



Post a Comment

0 Comments