185 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ताऊते चक्रवात गुजरात जैसे कई राज्यो में मचाई तबाही।
ताऊ - ते साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान है जो अरब सागर से उठा है जो गोवा केरल और गुजरात के तट पर तबाही मचाई और अब यह मुम्बई के महाराष्ट्र के तट में पहुंच गया है
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कई जिलों में जैसे जालौन, कानपुर, हमीरपुर,उज्जैन, लखनऊ , गौंडा, बस्ती , सिद्धार्थ नगर, भारी बारिश के आसार है और इनके साथ ही अन्य जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना है।
1 Comments
Sir aap sahi news dete hai
ReplyDelete