Ticker

6/recent/ticker-posts

How To Open Jandhan Account ( जनधन खाता कैसे खोले ), आधार से लिंक करे

 How To Open Jandhan Account ( जनधन खाता कैसे खोले )

अगर आप भी अपना नया जनधन खाता खोलने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आप के लिए ही है तो चलिए बताते है की यह खाता आप कैसे खुलवा सकते है। इसके लिए आपको अपने पास के बैंक में जाना होगा जहां से आपको इस खाते लिए एक फार्म दिया जायेगा उसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर , ब्रांच का नाम , आवेदक का पता , नमिनी का नाम , व्यवसाय , वार्षिक आय , वार्ड नम्बर , आश्रितों की संख्या , आदि जानकारी फार्म में भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा ।

 जनधन के खाते को आधार से लिंक करे-:

अगर आपका जनधन खाता आधार लिंक नहीं है तो आप भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवा ले नहीं तो सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को रोक दिया जाएगा। जिन भी ग्राहक का जन धन खाता खुला है और वह आधार से लिंक नहीं है तो  वो ग्राहक  लिंक करवा ले क्यों कि यह खाता जीरो बैलेंस का होता है और इसमें ओवरड्राफ्ट और रुपए कार्ड जैसी कई सुविधाएं मिलती है जिससे की आप वंचित हो सकते है। अगर आप बैंक जानकर लिंक करवाते है तो आपको उसमे एक आधार कार्ड की फोटो कापी और बैंक पासबुक की फोटो कापी लेकर जाना होगा।

ये भी पढ़े - SBI ने अपना टोल फ्री नंबर शुरू किया ,एक मिस कॉल से प्राप्त करे शेष विवरण

 मोबाइल से एसएमएस करके या एटीएम से भी लिंक कर सकते है तो चाहिए सीखते है।

  SMS से लिंक🖇️ करे

 🔹कई सारे बैंक मोबाइल के जरिए भी खाते को आधार से लिंक करवाते है जैसे कि यह सुविधा एसबीआई ने अपने  ग्राहक को दे रखी है 

 🔹एसबीआई के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर लिखकर 567676 पर भेजें और उनका आधार नंबर बैंक के खाते से लिंक हो जाएगा। 

     ये भी पढ़ेइंटरनेट क्या है जान लो इस इंटरनेट की दुनिया को (what is Internet , dark web)

 🔹एटीएम के जरिए भी आप आधार कार्ड से लिंक कर सकते है लेकिन आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड और पासबुक का सामान होना चाहिए ।

       



  

 


Post a Comment

0 Comments