Ticker

6/recent/ticker-posts

खोया हुआ मोबाइल आसानी से ढूंढे , अपने स्मार्टफोन या पीसी से

 अपना चोरी हुआ या खोया हुआ स्मार्ट फोन ढूंढे खुद से

हम सब की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है स्मार्टफोन जिसके बिना अब रहना भी मुश्किल सा हो गया है। हर किसी की जरूरत है स्मार्टफोन और अब कोरोना लॉकडाउन के समय अधिकतर लोग अपने फोन के साथ ही समय व्यतीत कर रहे है। ऐसे वक्त में अगर आप कहीं जा रहे है और आपका फोन चोरी हो जाए या कहीं खो जाए तो आपको काफी ज्यादा परेशानियों को सामना करना पड़ जाता है और उसमें भी आपको कुछ कहा नहीं जा सकता कि फोन मिलता है या नहीं भी मिलता तो ऐसे परेशानी से निपटने के लिए हम आपको ये जानकारी शेयर कर रहे है कि आपको कहीं जाना ना पड़े और आपका फोन भी आसानी से मिल जाए । 

 ये जानकारी शेयर करने से पहले कुछ चीजो को आपको ध्यान में रखना होगा कि जो स्मार्टफोन आप चला रहे है उसमे आप जो भी ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाए हुए है उसको आपको जरूर याद रखना है अगर आप याद नहीं रख सकते है तो कहीं सुरक्षित जगह पर नोट कर ले।

    हां तो चलिए जान लेते है कि अब आप आपने चोरी या खोए हुए फोन को कैसे पुनः प्राप्त कर सकते है।

🔸सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या पीसी डिवाइस और उसमे इंटरनेट मौजूद होना चाहिए।

🔸इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन या पीसी पर गूगल सर्च में टाइप करना है www.googlemaps.google.co.in और इसके बाद आपके पास गूगल मैप्स की विंडो ओपन हो जाएगी। 

 🔸 यहां आपको वो अब Google ID डालनी है जो आपके उस खोए हुए स्मार्टफोन में पड़ी हुई थी। 

🔸 अब आईडी Sign-In होने के बाद ऊपर राइट साइड में आपको थ्री डांट नजर आयेंगे।

🔸थ्री डांट में क्लिक करने के बाद आपको Your Timeline ऑप्शन नजर आएगा। Your TimeLine ऑप्शन को चुनने के बाद आपको साल, महीना और दिन डालना होगा जिस दिन की लोकेशन आप ट्रैस करना चाहतें हैं।

🔸 सभी जानकारी को भरने के बाद आपकी Location History आपको दिखाई देने लगेगी।

🔸अगर आप चाहें तो इस फीचर को किसी भी एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल मैप्स में प्रयोग कर सकते हैं। 

🔸एक बार से बताना चाहेंगे की गूगल मैप्स में वहीं मेल ID साइन इन करें जो आपके खोए हुए मोबाइल में पहले से साइन इन  थी। 

🔸रुको रुको अभी एक बात फायदे कि और बताना है तो सुनो वो बात ये है कि ये फीचर तभी सही तरीके से काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन की सर्विस पूरी तरह से चालू होगी।

Post a Comment

0 Comments