* दिल्ली में बेड की कमी नहीं होने देंगे केजरीवाल सरकार
-::- अस्पतालों में बेडस और ऑक्सीजन बढ़ाने की केंद्र सरकार से मांग की केजरीवाल यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी केजरीवाल ने आई सी यू बेड्स की कमी के बारे में चर्चा की और कहा कि अगर बेड खाली होने अस्पताल में बेड ना देने पर अस्पतालों पर होगी कारवाही।।
0 Comments